मैं काबिल हूँ यह मोटिवेशन खुद के अंदर कैसे लाये?
आपके अन्दर क्या सच में काबिलियत है ये आपके अपने या आपके साथ रहने वाले नही बताएँगे । आपके भीतर प्रतिभा है ये आपको तब पता चलेगा जब आप किसी नये सफल अच्छे पद पर बैठा इंसान यदि आपको कह दे कि बेटा आप तो लाजवाब हो ग़ज़ब का टैलेंट है हुनर मंद हो मतलब आपके पास जो टैलेंट है उसकी तारीफ़ कोई नया व्यक्ति करता है तो मान लीजिए आप के अंदर वह टैलेंट है |
किसी अपने के मुँह से तारीफ़ सुनने के लिए आप परेशान ना होइए क्योंकि अपने जूठी तारीफ़ भी कर सकते है । आपके पास सच में हुनर है तो सामने वाला कह ही देगा और मान भी जायेगा की आप काबिल इंसान हो । और ऐसी तारीफ़ को सुनकर खुद..
खुद के अंदर घमंड और अहंकार ना लाये बल्कि उस तारीफ़ को मोटिवेशन समझ के और अच्छा करने की कोशिश कीजिए । मेरा यह बहुत साल का अनुभव रहा है मुझे जब जब मोटिवेशन चाहिए होता है मेरे साथ कुछ घटनाये ऐसी घटित होती है जिस वजह से मेरे मन का नही हो रहा होता है या समय सही नहीं चल रहा होता है किसी ना किसी सफल आदमी से मुझे मोटिवेशन मिल जाता है उसको मैं आशीर्वाद समझ के हमेशा पॉजिटिव रहता हूँ|
आपको सामने वाले के को डींगें मारनी नहीं पड़ेगी अगर आपके अंदर सच में वह क्षमता होगी तो खुद ब खुद सामने वाले प्रभावित हो जाएँगे चाहे जिस फील्ड के आप मास्टर होंगे|
How much YouTube Pay for 10k subscribers – Genuine Answer
मुझे ऐसे बहुत लोग मिले है जो हमेशा डिमोटिवेट किए है लेकिन मुझे खुद पर हमेशा से विश्वास रहा है की मैं कुछ करूँगा जरूर भले अभी टाइम सही है नही है। और जिसकी लाइफ में उतार चढ़ाव नहीं है मतलब वह जीवन में कुछ नहीं कर रहा है । सफल इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं और मैं जहां हूँ जैसा हूँ खुद को सफल मानता हूँ । जिंदगी मिली है तो कुछ करिये आपके आस पास में ही आपके सारे प्रश्न का जवाब मिल जायेगा, आपकी सोच आपको बड़ा बनाती है।