Total outstanding authorization amount क्या है
दोस्तों आज हम जानेंगे की Outstanding authorization amount या outstanding balance क्या होता है। अगर आप first Time किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लिए होंगे और कुछ दिन बाद आपको जरुर दिखा होगा Total outstanding authorization amount . तब आपके मन में आता होगा इसका मतलब क्या है . कुछ user को थोड़ा बहुत इसके बारे में पता होगा . लेकिन बीच बीच में doubt रहता है की यह कल इतना amount शो कर रहा था आज इतना कर रहा है . तो आज हम आपके सारे डाउट clear करते है .
तो चलिये जानते है की credit card में outstanding authorization amount का मतलब क्या होता है . और यह अमाउंट कब update होता है और कब कब change होता है .
Outstanding authorization amount का मतलब हिन्दी में जाने
Outstanding का मतलब होता है बकाया इससे पता चलता है की आपने किसी चीज को लिया है उसे आपको देना है मतलब मान लीजिए कुछ पैसे लिए है किसी से उसको देना है . अब हम आते है क्रेडिट कार्ड के हिसाब से जानते है , इसका क्या मतलब हुआ . दोस्तों total outstanding authorization amount bill का मतलब हुआ जब आप कोई पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते है, तो जो बिल बनता है ओ आपके क्रेडिट कार्ड के outstanding amount में शो करता है . आसान भाषा में अगर आपको हम समझाए तो आपने क्रेडिट कार्ड से जो खर्चा किए है वह पूरा पैसा आपको credit card को वापस करना है . जब आप खर्चा किए हुए पैसे क्रेडिट कार्ड बैंक को pay कर देते है तो outstanding amount zero हो जाएगा …
आप जो पैसा क्रेडिट कार्ड से invest करते है ( खर्चा करते है ) उसे आपको वापस करना रहता है . outstanding authorization amount का मतलब हुआ आपने महीने भर में इतना पैसा ख़र्चा किया है . जो क्रेडिट में आपके बकाया है.इसको आपको pay करना है .
तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की outstanding authorization amount क्या होता है .